सोमवार, 28 दिसंबर 2009
अब पत्थर से टूटा विमान का विंडस्क्रीन
कभी पायलटों की हड़ताल तो कभी एयर होस्टेस के साथ धक्का-मुक्की। कभी उड़ान के दौरान शराब पीकर पंगेबाजी का किस्सा तो कभी टायलेट में छिपकर यात्रा करने वाले व्यक्ति की बरामदगी। एयर इंडिया के साथ इस तरह की विचित्र घटनाएं अब आम हो गई हैं। ताजा घटनाक्रम में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्थर टकराने से एयर इंडिया के मुंबई जाने वाले विमान की उड़ान से पहले विंडस्क्रीन टूट गई जिससे यात्रियों को दूसरे विमान से भेजना पड़ा। उड्डयन महानिदेशालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना परसों शाम को हुई। उस वक्त एयर इंडिया का ए-321 विमान दिल्ली से मुंबई की उड़ान (संख्या आईसी 836) की तैयारी कर रहा था और टैक्सीवे-13 से रनवे की तरफ बढ़ रहा था।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें